देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के विले पार्ले इलाके में रविवार रात 30 से अधिक झुग्गियां क्षतिग्रस्त हो गयीं। ऐसी आशंका है कि इलाके में चल रहे मेट्रो रेल के काम के दौरान तेज कंपन के कारण झुग्गियों को नुकसान पहुंचा है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी को भी बड़ी चोट नहीं आयी है। उन्होंने बताया कि सात झुग्गियां पास के एक नाले में गिर गयीं, जबकि 30 से अधिक अन्य झुग्गियां क्षतिग्रस्त हो गयीं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कम से कम पास की 24 झुग्गियों को खाली कराया गया और निवासियों को नगर निगम के एक स्कूल में भेजा गया है। उन्हें भोजन एवं पानी दिया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इलाके में चल रहे निर्माण कार्य के कारण यह घटना होने की आशंका है।’’