गिरिडीह के जे सी बोस गर्ल्स हाई
स्कूल में तीसरा झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल के दूसरे चरण का समापन विधिवत हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मनीष आनंद, एन एस ओ, गिरिडीह के उपनिदेशक थे।
आज के कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि आज कई फिल्म के निदेशक दीपक बारा और स्क्रिप्ट राइटर मुंबई से शानिब बक्शी भी मौजूद थे। The Ugly Side of Beauty माइका और ढिबरा चुनने की व्यथा का बडा ही मार्मिक चित्रण को दर्शाया गया ।
ढीबरा चुनकर जिंदगी का यापन और शिक्षा ग्रहण की परिस्थितियों को दिखाकर छात्राओंको प्रेरित किया गया फिल्म का समापन महान वैज्ञानिक सर J C Bose की फिल्म को दिखा कर किया गया। अन्त में अतिथियों को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से NSO के उपनिदेशक,प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह,और मुन्ना प्रसाद कुशवाहा को प्रांतीय अध्यक्ष साइंस फॉर सोसायटी ने अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
मुख्य अतिथि ने अध्यात्म को विज्ञान से जोड़ते हुए इसके सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया
शिक्षक कुशवाहा ने कहा जीवन के हर एक पहलू में विज्ञान अंतर्निहित है।
प्रधानाध्यापक देवेंद्र सिंह ने छात्राओंकों अंदर से मजबूत होकर खुद को गढ़ने की बात कही ।
कार्यक्रम का संचालन सचिव शमा प्रवीण ने तथा धन्यवाद ज्ञापन Dr अली इमाम खान, साइंस फॉर सोसायटी के अध्यक्ष ने किया।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।