गिरिडीह झारखण्ड

गंडक नदी पर बना 13 करोड़ रुपये की लागत का ब्रिज उद्घाटन से पहले गिरा

Share This News

बिहार में एक पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. बेगूसराय में गंडक नदी पर 14 करोड़ रुपये की लागत से इस पुल का निर्माण हुआ था. निर्माण एजेंसी इसका जल्द से जल्द उद्घाटन कराकर हैंड ओवर करना चाहती थी, लेकिन उद्घाटन से पहले ही यह पुल धराशायी हो गया है.

इस पुल का पूरा का पूरा हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया है. 206 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण मुख्यमंत्री नाबार्ड योजना के तहत किया गया था. तीन दिन पहले इस पुल में दरार आने की सूचना आई थी. अब इस पुल का पूरा स्लैब टूट कर नदी में समा गया है.