गिरिडीह झारखण्ड

मछली खाने से दादा-पोता की मौ’त, परिवार के 6 अन्य सदस्यों की हालात गंभीर

Share This News

गिरिडीह जिला अंतर्गत देवरी प्रखंड के जमडीहा पंचायत के ग्राम पर्वतुडीह टोला टकाबाद में गुरूवार रात को मछ्ली खाने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी है, वहीं 6 लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

सभी बीमारों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतकों में आठ वर्षीय बिपिन राणा और 80 वर्षीय कुल्लू राणा शामिल हैं। दोनों पोता-दादा हैं। इस घटना से शुक्रवार तड़के से ही गांव कोहराम मचा हुआ है। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम बाजार से मछली खरीदी थी। रात में मछली खाने के बाद से तबीयत बिगड़नी शुरू हुई। बताया गया है कि सबसे पहले कुल्लू राणा और बिपिन राणा की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई। इसके बाद परिवार के एक-एक सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी। सुबह कुल्लू राणा व बिपिन राणा की मौत हो गयी। सुबह लोगों ने सभी बीमारों को अस्पताल पहुंचाया।