Site icon GIRIDIH UPDATES

इंदौर में ईस्ट जॉन वेट्रन क्रिकेट खेलने गए है पूर्व जिला क्रिकेटर राजेश सिन्हा

Share This News

पूर्व जिला क्रिकेटर राजेश सिन्हा ने कहा कि इंदौर में ईस्ट जॉन वेट्रन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 22 दिसंबर से 27 दिसंबर को होना तय है, जिसमे बंगाल,झारखंड,उड़ीसा और बिहार के पूर्व रणजी प्लेयर,बड़े बड़े प्लेयर जिनका अपने अपने स्टेट में बड़ा नाम है जिन्होंने भारत स्तर पर नाम कमाया है वैसे प्लेयर के लिए पूरे भारत के पूर्व खिलाड़ियों को एक मौका देने के लिए,पुरानी यांदो को ताजा करने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया है जो समय समय पर जिला स्तर पर भी होगा और कुछ जिला में हो भी रहा है, हाल के ही दिनों में झारखंड में जमशेदपुर और आसनसोल में हुआ है।

पूर्व जिला स्तर के प्लेयर राजेश सिन्हा ने भी बड़ा बड़ा मैच खेला है,धनबाद में भी खेला है,अपने जमाने में जब बिहार झारखंड एक था तो रणजी ट्रायल भी दिया था, श्री सिन्हा जिला के कीपर हुआ करते थे और अच्छे बैट्समैन थे।

पूर्व रणजी प्लेयर अविनाश कुमार क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा नाम जिनका है उन्होंने इस तरह का एसोसिएशन पर बहुत ध्यान देकर,इसपर पहल की और बाद में कई पुराने प्लेयर ने इसके आयोजन और संगठन में बहुत ध्यान दिया।
झारखंड से है पूर्व रणजी प्लेयर अविनाश कुमार, पूर्व रणजी प्लेयर सुभाष चटर्जी और पूर्व क्रिकटर राजेश सिन्हा है।

अविनाश कुमार ने जमशेदपुर में कहा था की आज के इस भाग दौड़ की जिंदगी में तनाव मुक्त के लिए पुराने प्लेयर मैदान में आना जरूरी है, मेल मिलाप के लिए भी ऐसा करना जरूरी है,ज्ञात हो भारत स्तर पर भी इस प्रकार की टूर्नामेट होते है,इससे चुनकर भारत की ओर से विदेश में भी मैच होते है जिसमे भारत का ख़ास कर अविनाश कुमार का पिछले बार अच्छा परफोर्मेंस रहा।

पूर्व रणजी प्लेयर संतोष तिवारी ने श्री सिन्हा को गिरिडीह स्टेडियम में कीट भेट किया ताकि बेहतर परफोर्मेस कर के आवे,क्रिकेट संघ के सचिव रमेश यादव,सिनियर प्लेयर सह अधिकारी डॉक्टर विद्या भूषण,पूर्व कोच दुलाल दा के अलावा क्रिकेट संघ के सभी अधिकारी और पूर्व क्रिकेटर ने सिन्हा को बधाई दिया।

Exit mobile version