Site icon GIRIDIH UPDATES

आज होगी झारखंड स्टेट बार काउंसिल के जिला इकाईयों की महत्वपूर्ण बैठक

Share This News

झारखंड स्टेट बार काउंसिल के आंदोलन को लेकर रविवार आठ जनवरी को सभी जिलों की इकाईयों की बैठक राजधानी रांची में आहूत की गयी है. बता दें, राज्यभर के 33 हजार से अधिक अधिवक्ता कोर्ट फीस में बढ़ोत्तरी किये जाने और राज्य विधानसभा से कोर्ट फीस संशोधन विधेयक पास कराने पर फिर से विचार करने की मांग को लेकर 6 जनवरी से आंदोलनरत हैं और कोर्ट की कार्यवाही का बहिष्कार कर रहे हैं. इसे लेकर आज की बैठक होगी.

जिसमें यह तय किया जायेगा कि सोमवार से आंदोलन का रूख कैसा रहेगा. आज आजसू पार्टी के सहयोगी संगठन अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ भी अपनी रणनीति का ऐलान करेगी. कोर्ट फीस में बढ़ोत्तरी, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और अन्य मामलों पर पार्टी संगठन की तरफ से रणनीति तय की गयी है.

Exit mobile version