गिरिडीह झारखण्ड

सोसल मीडिया पर गिरिडीह पुलिस की नजर, भ्रामक मैसेज और अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

Share This News

लोकसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है। चुनाव प्रभावित करने संबंधित किसी भी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर पुलिस द्वारा विधिसम्मत कारवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा द्वारा कंट्रोलरूम का नंबर जारी किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि आगामी आम चुनाव प्रभावित न हो, इसलिए किसी भी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब, एक्स, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर न करें।

खास कर भ्रामक फोटो, वीडियो, मैसेज शेयर करने से बचें। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने में प्रशासन का सहयोग करें।

कहा कि जिलेभर में कहीं भी अफवाह या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने की जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना तुंरत सम्बंधित पदाधिकारी या अपने नजदीकी थाना, ओपी को दें ताकि विधि सम्मत कारवाई की जा सके।