गिरिडीह झारखण्ड

आराध्य दीप फिजियोथैरेपी क्लिनिक का हुआ शुभारंभ, दिल्ली के प्रसिद्ध डॉक्टर द्वारा अत्याधुनिक विदेशी मशीनों द्वारा किया जाएगा इलाज

Share This News

गिरिडीह की उप नगरी पचम्बा के गढ़ मोहल्ले में आराध्य दीप फिजियोथैरेपी क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। यहां दिल्ली के प्रसिद्ध फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर अमरदीप कुमार के द्वारा गिरिडीह शहर में दूसरा क्लीनिक खोला गया ।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गिरिडीह के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर विकास माथुर के द्वारा फिता काट कर इस क्लीनिक का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान क्लीनिक के संचालक डॉ अमरदीप ने बताया की इस अत्याधुनिक क्लीनिक में हड्डी ,जोड़, नस रोग ,कमर दर्द ,घुटने का दर्द, गर्दन की अकडन ,गठिया ,कंधा जाम ,मांसपेशियों का कमजोर होना ,लकवा व फीजियो संबंधी अन्य रोगों का ईलाज अत्याधुनिक विदेशी मशीनों द्वारा किया जाएगा।

उन्होने बतलाया कि मुम्बई की प्रसिद्ध फिजीयो चिकित्सा डॉ पूजा भी यहां अपनी सेवा देंगी। उद्घाटन मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे ।साथ ही बहुत मरीज़ों का इलाज भी प्रारंभ हो गया।

उद्घाटन मौके पर सुरेश कुमार ,राम नरेश राम ,फनिंद्र कुमार ,सदानंद वर्मा,प्रभाकर आलोक ,अनिल राम ,विनोद राम ,विनय खेतान ,कृष्ण मुरारी राम ,रौनक कुमार, नितेश राम मौजूद थे