Site icon GIRIDIH UPDATES

JLKM के गाण्डेय प्रत्याशी अकिल अख्तर गिरिडीह पहुँचे, JLKM नेता नवीन आंनद चौरसिया ने किया गर्मजोशी से स्वागत

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

जेएलकेएम के गाण्डेय विधानसभा सीट के प्रत्याशी अकिल अख्तर उर्फ रिजवान क्रांतिकारी गिरिडीह पहुंचे। इस दौरान धरियाडीह स्थित जेएलकेएम नेता नवीन चौरसिया के आवासीय कार्यालय गए। जहाँ इनका गर्मजोशी के साथ पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यहां की जनता से मिलने के लिए मैं आया हूं और हमारी पार्टी पिछले 3 वर्षों से लगातार इस विधानसभा में मेहनत कर रही है। हमारे कार्यकर्ताओं की संख्या भी बढ़ी है, यहां पर जनता से मिलने के दौरान कई तरह के समस्याएं सामने आई है जिसका समाधान जल्द कर लिया जाएगा।

वहीं बताया कि कुछ दिनों के अंदर टाइगर जयराम महतो का भी गाण्डेय विधानसभा में रोड शो होगा। मौके पर जिला अध्यक्ष रॉकी नवल, नवीन आनंद चौरसिया, विकास चौरसिया, राॅकी शेख, यमुना मंडल, नियमतउल्लाह राइन, जीशान अहमद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version