गिरिडीह कॉलेज मैदान में बसंत रूमी मेमोरियल प्रो t-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शानदार आगाज हुआ।
उद्घाटन के पूर्व बसंत और रूमी की याद में 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर अनुज सिन्हा,सुधीर बास्के,तस्लीम ख़ान, जेपी यादव उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
आज का मैच राहुल कलेक्शन और गिरिडीह टाइटंस के बीच खेला गया जिसमें राहुल कलेक्शन ने टॉस जीतकर गिरिडीह टाइटंस को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
गिरिडीह टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खो कर 167 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक 42 रन कुमार निशांत और 35 रन मनीष मरांडी का योगदान रहा। वही प्रेम कुमार सिंह ने 14 गेंदों पर 33 रन की आतिशी पारी खेली।
राहुल कलेक्शन की तरफ से फुरकान अंसारी और रौशन कुमार ने 3-3 विकेट झटके वही विवेक सिन्हा को 2 सफलता मिली।
168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राहुल कलेक्शन की टीम ने पावर प्ले में 2 विकेट खो कर 55 रन बना लिए थे वहीं तीसरे विकेट के लिए विक्की और गौतम के बीच 51 गेंदों में 79 रन की पार्टनरशिप हुई।
राहुल कलेक्शन की तरफ से विक्की अग्रवाल 57 और गौतम कुमार 45 का सर्वाधिक योगदान रहा वही गिरिडीह टाइटंस की तरफ से प्रेम सिंह ने 2 विकेट एवं कौशल सिंह, मनीष, अजय , आशीष का 1-1 विकेट का योगदान रहा।
निर्धारित 20 ओवरों में राहुल कलेक्शन सिर्फ 166 रन ही बना सकी। गिरिडीह टाइटंस ने यह मैच रोमांचक मुकाबले में 1 रन से जीत लिया।
ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले प्रेम सिंह को प्लेयर्स आफ द मैच चुना गया।टूर्नामेंट को सफल बनाने सभी क्रिकेट खिलाड़ियों व दर्शको का योगदान सराहनीय रहा।