गिरिडीह के अफसर कॉलोनी स्तिथ शिव मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय श्री राधा कृष्ण सह श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन सोमवार की रात भव्य भंडारे के साथ हो गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद खाया। यहां पंडितों द्वारा विधि विधान के साथ श्री राधा कृष्ण सह श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
इस तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में मुख्य यजमान के रूप में रघुवंश मणि गुप्ता और गरिमा गुप्ता शामिल हुए वहीं आयोजनकर्ता सत्यप्रकाश साहा और सत्यजीत साहा ने बताया कि 20 से 22 मई 3 दिनों तक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया था।
जिसमे श्री राधा कृष्ण सह श्री हनुमानजी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई कार्यक्रम किये गए वहीं आज भव्य भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।