गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

महिंद्रा कोचिंग गिरिडीह द्वारा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Share This News

महिंद्रा कोचिंग गिरिडीह द्वारा शहर के विवाह भवन में रविवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। यहां पिछले दिनों आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियो को पुरस्कृत किया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएएस रामानन्द सिंह उपस्थित हुवे।अन्य अतिथियों में नगर थाना प्रभारी आर० एन० चौधरी, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल, एल बी कॉलेज के प्रिंसिपल कमल नयन, सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह, सर जेसी बोस के प्रिंसिपल मुन्ना कुशवाहा, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बासुदेव राम , इंस्पेक्टर अमरजीत , डॉन बोस स्कूल के डायरेक्टर आशुतोष तिवारी आदि उपस्थित रहे ।

बता दें कि महिंद्रा कोचिंग द्वारा महिंद्रा कोचिंग गिरिडीह व आरके महिला कॉलेज कैंपस में विगत 21 जुलाई को एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित किया गया था ।जिसमें सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया था । भाग लेने वाले छात्रों का परिणाम घोषित करने वह सभी प्रतिभागियों को सम्मान करने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था ।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान पर विजेता छात्राओं को मेडल के साथ साथ 100% फीस माफी भी प्रदान की गयी। साथ ही, शीर्ष 10 छात्राओं को 70% फीस माफी का लाभ मिलेगा जबकि 10 से 30 छात्रों को 50% फीस माफी और शीर्ष 30 से 100 छात्रों को 30% फीस
बैंक ,एसएससी, रेलवे, जेटेट / सीटेट, (भारतीय वायु सेना / भारतीय नौसेना), एनआरए सीईटीसीयूईटी (अखिल भारतीय प्राधिकरण केन्द्रीय शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा संस्थान) एवं राज्य स्तरीय परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों का फीस माफ किया गया ।

इस बाबत महिंद्रा कोचिंग गिरिडीह के संचालक कुमार गौरव और मृगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरिडीह क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन प्रतिभा होने के बावजूद आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण उन्हें अच्छा कोचिंग व बेहतर सलाह नहीं मिल पाता है। इसलिए हमलोगों ने प्रतिभाओं को निखारना व उनके सरकारी नौकरी का सपना को साकार करने के लिए इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया।यहां
महेंद्रा गिरिडीह में बाहर से आए शिक्षक प्रमोद कुमार , रजत , तुषार , स्वेटांक आदि लोग उपस्थित थे।