Site icon GIRIDIH UPDATES

मुखिया पर फर्जी तरीके से जमीन हड़पने का आरोप, पीड़ित परिवार ने उपायुक्त से लगाई न्याय की गुहार

Share This News

गिरिडीह। सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव पर फर्जी तरीके से जमीन हड़पने का आरोप लगा है. आरोप लगाने वाले पीड़ित परिवार के लोगों ने इस संबंध का आवेदन उपायुक्त को दे कर न्याय की गुहार लगाई है.

इस संबंध में पीड़ित परिवार की किरण कुमारी और उनके साथ समाहरणालय पहुंची महिलाओं ने बताया कि महेशलुंडी मौजा में खाता नंबर 09 प्लॉट नंबर 412 रकबा 22 डिसमिल और करहबरी मौजा अंतर्गत खाता नंबर 311 प्लॉट नंबर 2798, 2790, 2802 रकबा 25 डिसमिल और खाता 194 के तहत 47 डिसमिल कुल रकबा 84.25 डिसमिल जमीन उनके पूर्वज लालो साव, कार्तिक साव, पांचू साव वगेरह के नाम से केवाला से खरीदगी प्राप्त है.

उक्त जमीन से 47 डिसमिल जमीन मुखिया शिवनाथ साव ने एक गोटिया लालो साव से फर्जी तरीके से धोखाधडी कर रजिस्ट्री करवा लिया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि मुखिया शिवनाथ साव ने कॉलोनी समेत अन्य सरकारी सुविधाएं दिलाने के नाम पर लालो साव से रजिस्ट्री के पेपर पर अंगूठा लगवा कर जमीन अपने नाम करवा लिया है.

इस बात का पता चलने पर जब पीड़ित परिवार अपनी जमीन पर ट्रेंच कटवाने गए तो मुखिया शिवनाथ साव ने इनके साथ अभद्र व्यवहार किया और जमीन को अपना बता कर गाली गलौज करते हुए उन्हे भगा दिया. पीड़ित परिवार ने उपायुक्त को दिए आवेदन में मुखिया पर भूमाफिया का धौंस दिखा कर डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है.


इधर पूरे मामले को मुखिया शिवनाथ साव ने बेबुनियाद बताया है. मुखिया ने कहा कि बहकावे में आकर लोगों ने उनकी छावि धूमिल करने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगाया है. उन्होंने प्रशासन से पूरे मामले की जांच करने की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके.

Exit mobile version