गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: मंदिर का ताला तोड़ अष्ट धातु व पीतल की मूर्तियों सहित अन्य प्रतीकों की चोरी

Share This News

गिरिडीह के इसरीबाजार स्तिथ दिगम्बर जैन बीसपंथी कोठी पीछे स्थित श्री कृष्णा बाई उदासीन आश्रम के पार्श्वनाथ भगवान के मंदिर के गेट का ताला तोड़कर चोरों ने अष्ट धातु व पीतल की बनी भगवान महावीर के 12 छोटे-छोटे प्रतिमा सहित एक चांदी का छत्र, चांदी का अष्टपति हार अपने साथ चोरी कर ले गए।

इस दौरान चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी के साथ भी छेड़छाड़ की। हालांकि, इसके बावजूद पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है रविवार सुबह जब आश्रम की कुसुम दीदी मंदिर पूजा करने पहुंची तो गेट का ताला टूटा देख समाज के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी।

सूचना मिलते ही जैन समाज के लोग मंदिर पहुंचे व निमियाघाट पुलिस को चोरी की सूचना दी। सूचना पाते ही निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बाहदुर सिंह सदल बल मौके पर पहुंच घटना की जानकारी और जांच में जुट गई।

इसी क्रम में 12 मूर्तियां परिसर के भीतर ही एक स्थान पर रखी हुई पाई गई। जिसे पुनः मंदिर में रख दिया गया।