गिरिडीह लोकसभा चुनाव के दौरान भीषण गर्मी और लू के बीच मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावे वहां पीने के पानी की व्यवस्था, वृद्धों व दिव्यांग मतदाताओं के लिए ह्वील चेयर की सुविधा आदि दी गयी हैं।
मतदान केंद्रों पर सुबह काफी भीड़ देखी गयी। उसके बाद जैसे-जैसे धूप और गर्मी तेज होती गयी मतदाताओं की संख्या कम हो रही है।
इस दौरान मतदान केंद्रों पर नियुक्त बीएलओ की ओर से चलने में असमर्थ 80 वर्ष से उपर आयु वर्ग की वृद्धों को ह्वील चेयर पर लाकर मतदान कराया गया। इसके अलावे दिव्यांगों और गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता के तौर पर मतदान कराया गया।