गिरिडीह। फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेने वाले चैंबर के सदस्यो के लिए सेल्फी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत वोटिंग करने वाले सदस्यों को अपनी सेल्फी भेजने पर उन्हें चैंबर की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जा रहा है।
इसके लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से एक लिंक जारी किया गया है https://www.fjcci.org/proud-voter जिस पर मतदाता मतदान करने के बाद उंगली में स्याही लगी सेल्फी ले कर लिंक पर अपलोड कर सकते हैं। मतदाताओं द्वारा सेल्फी अपलोड करने के बाद चैंबर की तरफ से उन्हें जागरूक मतदाता का सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया जा रहा है।
इस संबंध में बताया गया कि फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से सदस्यों को प्रोत्साहित करने के लिए FJCCI की IT कमिटी की तरफ से यह पहल की गई है। चैंबर के पदाधिकारियों से अपने सभी सदस्यों से मतदान करने की अपील करते हुए उन्हें सेल्फी ले कर अपलोड करने का आग्रह किया है।