गिरिडीह नगर थाना में बुधवार की शाम थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद की अध्यक्षता में आभूषण व्यवसायियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर के विभिन्न ज्वेलरी दुकानों के संचालक मौजूद थे। बैठक में ज्वेलरी दुकानों में सिक्योरिटी गार्ड से लेकर सीसीटीवी को चुस्त दुरुस्त करने के साथ-साथ कई जरूरी दिशानिर्देश दिये गये।
इस दौरान थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने कहा कि अक्सर अपराधी बाहरी राज्यों और जिलों से आकर शहर में क्राइम करते हैं। इस दौरान क्राइम को कैसे रोका जाये इसके लिए क्या क्या जरूरी है, इन सभी विषयों पर चर्चा की गयी। बैठक के दौरान व्यवसायियों ने भी अपना पक्ष रखा।