गिरिडीह जिला माड़वाड़ी सम्मेलन, लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन एवं लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन के सदस्यों द्वारा के गिरिडीह जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र के खुखरा गाँव में जाकर जरुरतमंदो के बीच गर्म कपडे और खाद्य सामग्री का वितरण किया, वहीं करीब 200 बच्चो को भी गर्म कपड़ों के साथ खाने की चीज़ें का वितरण भी किया गया |
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन महावीर जैन सचिव दीपक जैन, सनशाइन के अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल, निर्मल सलामपुरिया, अनिल धनवारिया ,अनूप तुलसियान ,प्रदीप दुकनिया, संजय जैन, अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्रवण केडिया, अशोक बगड़िया ,विकास खेतान, उत्तम टीबदेवाल जयप्रकाश शामिल रहे।