Site icon GIRIDIH UPDATES

साइबर फ्रॉड में फंसें तो हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें कॉल

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रशिक्षण सह साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मध्यस्थों , लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों तथा पीएलवी को शामिल किया गया । प्रशिक्षण में रिसोर्स पर्सन के रूप में अवर निरीक्षक गुंजन कुमार ने मुख्य रूप से साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी दी, ताकि अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जागरूकता फैला सकें ।

बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर फ्रॉड के चक्कर में फंस गए हैं तो उन्हें हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सारी जानकारी देनी चाहिए। सभी बैंकों से इस नंबर का कनेक्शन रहता है ।

जैसे ही आप शिकायत दर्ज करते हैं तुरंत ही उसे संबंधित बैंक में ट्रांसफर किया जाता है और जिस खाते में ट्रांजैक्शन हुआ उसे खाते को फ्रीज कर दिया जाता है। ऑनलाइन पोर्टल पर भी इसकी शिकायत कर सकते हैं।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version