गिरिडीह। मंगलवार को गिरिडीह जिला छात्र संघ और झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष मोर्चा ने समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के माध्यम से छात्र हित में आवाज बुलंद की गई। इस दौरान उपायुक्त से छात्रों के लिए बहाली प्रक्रिया समेत अन्य मामलों पर गंभीरता दिखाने की मांग की गई।
मौके पर जे बी के एस एस के केंद्रीय सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि अन्य जिलों की तरह गिरिडीह में बहाली प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
वहीं केंद्रीय महामंत्री अबरार हुसैन ने युवाओं और छात्रों के साथ किए जा रहे शोषण और अत्याचार को बंद करने की मांग की। मौके पर उन्होंने चौकीदार बहाली का रिजेक्शन लिस्ट जारी करने और परीक्षा प्रवेश पत्र निर्गत करने की मांग की।
कार्यक्रम में सचिव सुभाष कुमार, जिला उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, जिला महामंत्री दीपक कुमार, नगर अध्यक्ष सलमान अंसारी, गिरिडीह प्रखंड अध्यक्ष मनीष यादव समेत विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के साथ काफी संख्या में छात्र उपस्थित थे।