Site icon GIRIDIH UPDATES

झारखंड के नर्सिंग कॉलेजों में नामांकन की प्रकिया शुरु, जल्द करे आवेदन

Share This News

झारखंड संयुक्त परीक्षा प्रवेश परीक्षा ने राज्य के सरकारी और गैर सरकारी नर्सिंग संस्थानों में एएनएम और जीएनएम कोर्स के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. नामांकन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से होगा. नामांकन परीक्षा में शामिल होने के लिए जेसीइसीइबी के वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन जमा किये जा सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 16 जून है। एएनएम कोर्स के लिए 31 दिसंबर 2023 तक एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की उम्र 17 वर्ष न्यूनतम होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष निर्धारित है. इसके लिए 12वीं साइंस और आर्ट्स से करने वाले स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. स्टूडेंट का मेडिकली फिट होना जरूरी है.

ओपन स्कूलिंग से 12वीं करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं. इस कोर्स के लिए केवल फीमेल कैंडिडेट ही आवेदन करेंगी. जीएनएम कोर्स के लिए 31 दिसंबर 2023 तक आवेदन की .न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए.

Exit mobile version