गिरिडीह के हीरोडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निमापहरी गांव स्थित कुएं से एक महिला का शव संदेहास्पद परिस्थिति में बरामद किया गया। शव के कुंए में मिलने की जानकारी होने के बाद आस पास के इलाकों में सनसनी फैल गई और शव को देखने के लिए वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
महिला का शव मिलने की सूचना मिलने के बाद उसके मायके वाले भी घटनास्थल पर पहुंचे। महिला की पहचान 30 वर्षीय रीना देवी के रूप में की गई।
वहीं, मृतका की भाभी रूबी देवी ने बताया कि 9 अप्रैल से रीना देवी लापता थी। हम लोगों ने 11 अप्रैल को गुमशुदगी का आवेदन थाना में दिया था। आज हमलोगों को सूचना मिली कि कुएं में रीना की शव मिला है।
वहीं, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है और जांच में जुट गई है।