गिरिडीह

पचम्बा के मारवाड़ी मोहल्ला स्थित खुशी मार्ट में भीषण अग्निकांड, लाखों की संपत्ति खाक, राहत-बचाव कार्य जारी

Share This News

गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ला स्थित खुशी मार्ट नामक कपड़े की दुकान में बीती रात करीब 2 बजे भीषण आग लग गई। जिससे लाखों रुपये मूल्य की कपड़े व अन्य वस्तुएं जलकर राख हो गईं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह आग संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। तीन मंजिला इस इमारत में नीचे दुकान तथा ऊपर दो मंजिलों में आवासीय क्षेत्र था।

आग की लपटें तेजी से तीनों मंजिलों में फैल गईं, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भवन में बड़ी मात्रा में कपड़े रखे होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया।

स्थानीय निवासियों एवं पचम्बा थाना की तत्परता से अब तक चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। हालांकि, अभी भी एक बच्ची समेत दो महिलाओं के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास जारी है। हालांकि आग पर अभी तक पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं।

Leave a Reply