Site icon GIRIDIH UPDATES

बनियाडीह सीसीएल स्टोर की दीवार में सेंधमारी कर चोरों ने लगभग 15 लाख रुपए के सामान पर किया हाथ साफ

Share This News

सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के बनियाडीह स्टोर में सेंधमारी कर 15 लाख रुपए के सामान चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। चोरों ने स्टोर की दीवार में सेंधमारी कर इस चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में सीसीएल सुरक्षा विभाग में सुरक्षा इंचार्ज के पद पर कार्यरत नकुल कुमार नायक द्वारा मुफस्सिल पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। नायक ने कहा है कि 22 अप्रैल को बनियाडीह स्टोर में होम गार्ड मो अफजल व संदीप रजक 10 बजे रात से सुबह 06 बजे तक ड्यूटी पर तैनात था। बुधवार सुबह पांच बजे रात्रि गश्ती दल के सुरक्षा प्रहरी गर्जन दास के द्वारा फोन के माध्यम से मुझे बताया कि बनियाडीह स्टोर की बाउन्ड्री और शेड नंबर 02 में अज्ञात चोरों द्वारा सेंध मारकर सामान की चोरी की गयी है। सूचना पर वे पहुंचे और स्टोर में तैनात जवानों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि 05 बजे सुबह चेक करने पर स्टोर में सेंध मारने का पता चला। उन्होंने बताया कि लगभग 15 लाख रुपए के सामान की चोरी हुई है।

Exit mobile version