Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का हुआ आयोजन, 133 मामलों में 53 मामले का ऑनस्पॉट निष्पादन किया गया

Share This News

गिरिडीह शहर के नगर भवन में डॉ० बिमल कुमार,पुलिस अधीक्षक,गिरिडीह की उपस्थिति में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त जिला अंतर्गत सभी अनुमण्डल क्षेत्र में भी उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आम जनता के समस्याओं का यथासंभव ऑन द स्पॉट समाधान किया गया एवं आम जनता की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी भी आम जनता के साथ साझा किया गया।

गिरिडीह जिला अंतर्गत आयोजित जनशिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत आज बुधवार को कुल 133 शिकायत प्राप्त हुए। इस दौरान सभी प्राप्त शिकायतों का पंजीकरण करते हुए आवेदक को प्राप्ति रसीद निर्गत किया गया। प्राप्त शिकायतों में से 53 मामलो का ऑनस्पॉट निष्पादन किया गया एवं 80 लंबित शिकायतों के समाधान के लिए एसपी डाॅ विमल कुमार ने मामले से संबंधित थाना प्रभारी एवं वरीय पदाधिकारी को आगे की कारवाई के लिए निर्देश दिया।

Exit mobile version