गिरिडीह जमुआ थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय युवती ने वर पक्ष पर तिलक की रस्म होने के बाद शादी करने से इंकार का आरोप लगाया है। युवती ने जमुआ थाना में आवेदन दिया है। कहा है कि उसकी शादी जरीडीह में तय हुई। लड़के के पिता व अन्य ने छह मार्च को सौ लोगों के समक्ष तिलक किया। मेरे पिता ने जमीन बेचकर लड़के पक्ष 3 लाख 70 हजार रुपये दिये। तिलक होने के बाद युवक ने उसे एक पखवारे तक इंटर की परीक्षा दिलाने को लेकर मिर्जागंज ले गया। इस दौरान उसने रास्ते में चरपोको पब्लिक स्कूल के पीछे जंगल में ले जाकर उसने शारीरिक संबंध बना लिया। युवती ने डर से मना नहीं किया कि कहीं रिश्ता बिगड़ ना जाये। 17 फरवरी को युवक उसके घर आया और कहा कि दूसरे जगह से उसे तिलक में 10 लाख रुपये मिल रहे हैं। 6.30 लाख रुपये मिलने पर ही शादी होगी। इस तरह की बात सुनकर मेरी मां रोने लगी। कहा कि यह पैसा ही जमीन बेचकर दी है। अब और पैसा कहां से आयेगा। युवती ने दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि मेरी शादी तोड़ने में युवक व उसके परिवार वालों की भूमिका है। जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
शादी से पहले युवक ने बनाया शारीरिक संबंध, अब दहेज के लिए शादी से किया इनकार, युवती ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई
