Site icon GIRIDIH UPDATES

होम ट्यूशन पढ़ाने आये शिक्षक ने महिला को घर में अकेला पाकर किया दुष्कर्म, महिला ने थाने में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

Share This News

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कर्णपूरा पंचायत के एक गांव में घर आकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आने वाले एक शिक्षक ने अकेली पाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने इस संबंध में बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। 

घटना के संबंध में महिला ने कहा है कि तीन माह पूर्व से नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह का एक युवक उसके घर में आकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। विगत बुधवार की सुबह वह अपने घर में अकेली थी। उसके पति मजदूरी करने, जबकि बच्चे स्कूल पढ़ने गये थे। इस बीच उक्त ट्यूटर उसके घर पहुंचा और सीधे अंदर घुस गया। जब तक वह कुछ समझ पाती, उसने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और उसे कब्जे में करते हुए अश्लील हरकत करने लगा। जब महिला ने बाहर निकलने का प्रयास किया, तो युवक ने उसे कब्जे में लेकर उसका गला दबा दिया और हाथ रस्सी से बांध कर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद उसने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया। करीब एक घंटे के बाद पड़ोस के लोग जब उसका दरवाजा बंद देख वहां पहुंचे और दरवाजा खुलवाया। जिसके बाद युवक को मौजूद लोगों ने पकड़ लिया। हालांकि, आपस में मामला सुलझाने के लिए पंचायत बैठाने की बात पर सहमति बनी, लेकिन पंचायत में उक्त युवक के नहीं पहुंचने के बाद महिला ने शनिवार को बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया।

वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।

Exit mobile version