गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा के द्वारा मनाई गई दानवीर भामाशाह की जयंती

Share This News

गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा के द्वारा आज 23 अप्रैल को साहू समाज भवन हुट्टी बाजार, गिरिडीह में दानवीर भामाशाह जयंती मनाई गई। इस समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बाल गोविंद साहू (अधिवक्ता ) तथा मंच संचालन महासचिव धर्म प्रकाश ने किया।

इस समारोह में गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू विशिष्ट अतिथि तथा गिरिडीह नगर निगम के उपमहापौर प्रकाश सेठ एवं कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश कुमार यादव अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों तथा उपस्थित लोगों के द्वारा दानवीर भामाशाह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू अतिथि प्रकाश सैनी जिला अध्यक्ष बाल गोविंद साहू तथा राज्य कार्यकारी अध्यक्ष उमा चरण प्रसाद साहू के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष द्वारा बुके देकर किया गया।
अतिथियों एवं उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष बाल गोविंद साहू ने कहा कि भामाशाह केवल दानवीर ही नहीं ,बल्कि एक राष्ट्रभक्त तथा शूरवीर भी थे। जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व दान कर दिया। उन्होंने समाज के लोगों को उनके जीवनी से प्रेरणा लेने की अपील की। विशेष अतिथि माननीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि साहू समाज में भामाशाह का डीएनए है ।

इसीलिए साहू समाज के कामों का लाभ समाज के तमाम लोगों को मिलता है। हम साहू समाज से आग्रह करते हैं कि यह नीचे तबके के लोगों के लिए काम करें और उसमें हमारा सहयोग की जरूरत पड़ेगी तो हम हमेशा तैयार हैं। अतिथि प्रकाश सेठ ने कहा कि साहू समाज संगठित और अनुशासित समाज है इनके कार्यों का लाभ सभी समाज के लोगों को मिलता है। अतिथि दिनेश यादव ने कहा कि साहू समाज अपने सामाजिक कार्यों का निर्वहन बखूबी कर रहा है तथा इस समाज में शिक्षा के प्रति रुझान भी बढा है, जिसका अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है। उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू ने कहा कि हमारा समाज शिक्षा के प्रति काफी जागृत है जिसके परिणाम स्वरूप प्रशासनिक सेवाओं में हमारे लोग का चयन होने लगा है।
समारोह को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उमा चरण प्रसाद साहू,उपाध्यक्ष श्याम सुंदर प्रसाद साहा, हरगौरी साहू, संरक्षक ब्रज नंदन प्रसाद साहू द्वारका प्रसाद साहू गौरीशंकर साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा सुचिता देवी, जिला युवा अध्यक्ष मनोज साहू प्रवीण कुमार साहू शिवनाथ साहू, जमुआ प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार साहू, बिरनी प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर बगोदर प्रखंड अध्यक्ष राजू साहू धनवार प्रखंड अध्यक्ष गोविंद साहू देवराज, शिव कुमार गुप्ता रंजीत साव, डोली कुमारी छेदी प्रसाद साहू खुशबू कुमारी नैंसी नायक, अमीषा सहित कई लोगों ने संबोधित किया।
माननीय विधायक के द्वारा विधायक मद से साहू समाज भवन को एक 30 केवीए का जनरेटर दिया गया तथा विधायक जी के द्वारा इसका उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश साहा के द्वारा किया गया।


कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता , व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अरुण कुमार, डॉ ज्ञान प्रकाश, साहू एंबुलेंस कमेटी के अध्यक्ष मानिक चंद गुप्ता शिव कुमार गुप्ता नगर सचिव मनीष गुप्ता महिला प्रकोष्ठ सचिव विनिता साहा
उपाध्यक्ष खूशबू कुमरी
मीरा देवी, मधु देवी, डा इन्दू कुमारी, डोली कुमारी, जंयती कुमारी, गीता देवी, सोनी कुमारी, पिंकी साह, विभा प्रकाश, सुनीता देवी, आरती देवी, रानी कुमारी, रजनी देवी, धर्मशाला संचालन समिति के अभय कुमार साहा विकास कुमार गुप्ता श्यामसुंदर गुप्ता जय किसन शुभम गुप्ता सुमित रंजन अजय साव बाबू चंद शाह टुनटुन साह सुरेंद्र सा कमल सा अनूप शाह मोहित महतो सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।