Site icon GIRIDIH UPDATES

तीन दिवसीय डे नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी जोरों पर, मैदान को समतल करने में जुटा सिहोडीह युवा संगठन

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

सिहोडीह युवा संगठन के बैनर तले सिहोडीह आम बगान खेल मैदान में तीन दिवसीय डे नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन जल्द किया जाएगा। इस निमित कमिटी द्वारा आम बगान खेल मैदान को जेसीबी द्वारा समतल किया जा रहा है। जगह-जगह मिट्टी मोरम से गड्ढों को को भरा जा रहाह है।

टूर्नामेंट के सचिव उमेश यादव ने कहा की इस टूर्नामेंट में गिरिडीह के साथ साथ अन्य जिलों से भी टीम इस टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट इस बार गिरिडीह के लोगों के मनोरंजन व खिलाड़ियों के उत्साह बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। उपाध्यक्ष राजू पेंटर ने कहा कि हर साल आम बगान में भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होता रहा है इस बार और भव्य आयोजन कराने की तैयारी चल रही हैं।

संयोजक पवन शर्मा ने कहा की सिहोडीह आम बगान खेल मैदान में प्रायः हर तरह के खेल का आयोजन होता रहता है लेकिन फुटबाल की दीवानगी ज्यादा देखने को मिलती है। फुटबाल अब धीरे धीरे कम खेला जा रहा इससे फुटबाल खिलाड़ियों व फुटबाल खेल को बढ़ावा देने के लिए भव्य फुटबाल टूर्नामेंट को सफल बनाने में हम सभी कमिटी के सदस्य लगे हुए हैं।

टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष पप्पी सिंह, उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, रामा यादव, संयोजक केदार वर्मा, कोषाध्यक्ष अमृत सिंह, सदस्य सुरेंद्र साह, छोटू, मोनहा पासवान, बुलेट यादव, अली रजा, चुनमुन राम मीडिया प्रभारी श्याम कुमार सक्रिय रूप से इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन कराने में प्रयासरत हैं।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version