गिरिडीह झारखण्ड

बगोदर पुलिस ने 1लाख 98 हज़ार रुपये चोरी मामले का किया उदभेदन

Share This News

बीते 2 सितम्बर को बगोदर थाने में ट्रक ड्राइवर और खलासी द्वारा ट्रक के भाड़े का 1.98 लाख रुपये चोरी किये जाने की शिकायत का पुलिस द्वारा निष्पादन कर लिया गया है, चोरी किये गए 1.98 रुपये में 1.90 लाख रुपये खलासी की निशानदेही पर जमीन में गाड़े हुए बरामद कर लिए गए हैं।दरअसल गाड़ी मालिक की शिकायत पर पुलिस ने पहले चालक उज्ज्वल गोस्वामी को गिफ्तार किया।

उज्ज्वल द्वारा यह बताया गया कि वह खलासी को ट्रक में छोड़कर शौचालय गया था इसी दौरान खलासी गाड़ी से पैसे लेकर भाग गया, चालक के बयान के बाद पुलिस ने खलासी पवन चौधरी को ढूंढकर अरेस्ट किया, पहले तो खलासी ने मनगढंत कहानी सुनाकर पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया पर गहरी छानबीन के बाद पुलिस ने खलासी को ही दोषी पाया, कड़ी पूछताछ के बाद उसने भी अपना अपराध कुबूल कर लिया, और पुलिस ने निशानदेही पर जमीन में गड़े 1.9 लाख रुपये बरामद कर लिए।