गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने चोरी के जेवर बेचने और खरीदने के आरोप में दो आरोपियों को दबोचा

Share This News

गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने चोरी की जेवरात खरीदने और बेचने के आरोप में दो आरोपियों धारियाडीह संजय यादव और शहर के प्रदीप ज्वेलर्स का मालिक सुबोजीत मैती को दबोचा है।इसकी पुष्टि डीएसपी संजय राणा ने किया है। दोनो आरोपियों के पास से पुलिस ने 400 ग्राम का पांच जोड़ा नया चांदी का जेवर भी बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार संजय यादव ने बीते 4 अक्टूबर को तिरंगा चौक स्थित केशव कोलीवाल के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद संजय यादव ने चुराए गए जेवर को प्रदीप ज्वेलर्स के मालिक प्रदीप मेती और सबोजित मेती के पास बेचा था।

गिरफ्तार संजय यादव अपने स्वीकारोक्ति बयान में चोरी की घटना कारित करने की बात स्वीकार करते हुए बताये कि इनके द्वारा चोरी की गई चाँदी के बर्तन आदि को उनके द्वारा प्रदीप ज्वेलर्स दुकान के मालिक प्रदीप मैती एवं सुबोजीत मैती के दुकान में बेच दिये हैं।

गिरफ्तार सुबोजीत मैती ने भी अपने स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार किया है कि मेरे तथा मेरे पिता के द्वारा चोरी के सोना-चाँदी को कम दाम पर खरीदते हैं तथा गलाकर उसका जेवर बनाकर उच्चा दाम पर बेच देते हैं। संजय यादव के द्वारा चोरी के चाँदी को हमलोग खरीदे थे जिसे गलाकर पायल बना कर बेचने के लिए दुकान में रखे थे।