खेल-कूद गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह के राजवीर बने राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट मे चैंपियन

Share This News

राँची होटवार स्टेडियम में चार दिवसीय 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।
जहा राज्य के सभी जिलों के खिलाड़ी अपने खेल का जोहार दिखा रहे थे इस टूर्नामेंट में गिरिडीह इंडोर स्टेडियम के भी पांच खिलाडियों ने भाग लिया था।

वही इस टूर्नामेंट में डि राजवीर अंडर 11 केटेगरी में भाग लिए थे और सभी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कियाँ जहाँ उनका फाइनल मैच धनबाद के खिलाड़ी के साथ हुआ राजवीर ने धनबाद के खिलाड़ी को दो सेटो मे हराते हुए गोल्ड मैडल हासिल कर इस वर्ष का अंडर 11 सिंगल्स स्टेट चैंपियनशिप का ख़िताब अपने नाम किया।

राजवीर के चैंपियन बनने पर गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं खिलाडियों के बिच हर्ष का माहौल है। साथ ही सभी पदाधिकारियो ने राजवीर को बधाई सन्देश भेजा।