गिरिडीह झारखण्ड धर्म

गिरिडीह के सबसे बड़े दुर्गा पूजा पंडाल और मेले का हुआ उद्घाटन, लोगों को आकर्षित कर रहा पपरवाटांड का पंडाल

Share This News

गिरिडीह के सबसे बड़े दुर्गा पूजा पंडाल और मेले का उद्घाटन शनिवार की देर शाम कर दिया गया है। महासप्तमी पूजा के दिन जिले के पपरवाटांड दुर्गा मंडप के पंडाल और मेले के उद्घाटन गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद और गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह और मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने भी दीप जलाया।

इस दौरान दोनों विधायक ने इस पूजा पंडाल की तारीफ करते हुए कहा कि हर वर्ष यहां भव्य तरीके से आयोजन होता है। वहीं पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस पंडाल को भव्य और आकर्षक स्वरूप देने का काम जामताड़ा और पश्चिम बंगाल के कारीगरों ने किया है।

गिरिडीह के गुप्ता टेंट हाउस के विकास गुप्ता की देखरेख में इस पंडाल का निर्माण किया गया। दिन-रात की मेहनत के बाद पंडाल तैयार हुआ। कहा कि इस बार के मेला में काफी ज्यादा भीड़ उमड़ने की संभावना हैं ऐसे में कार्यकर्ता अभी से तटस्थ हैं। यह भी बताया कि प्रशासन भी यहां पर सक्रिय है।