गिरिडीह झारखण्ड धर्म शिक्षा

जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस सह सरस्वती पूजा

Share This News

गिरिडीह के जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 74 वां गणतंत्र दिवस सह सरस्वती पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ऋषिकेश से आए स्वामी ब्रह्मनिष्ठा आनंद सरस्वती द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके अलावा कोलकाता से आए विशिष्ट अतिथि सुमन अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल गिरिडीह महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ एम एन सिंह जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य सोनल बगड़िया, प्रभात बगड़िया इत्यादि मौजूद रहे इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सत्र 2020-22 के टॉपर्स को महाविद्यालय के तरफ से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया एवं सभी छात्रों को एलुमनी आई कार्ड और गिफ्ट दिया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना योग नृत्य देशभक्ति नृत्य मराठी ,संथाली, बिहू एवं सामाजिक मूल्यों पर आधारित नाटक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ब्रह्मनिष्ठ आनंद सरस्वती ने कहा कि भारत हमेशा से विश्व गुरु रहा है, हमने विश्व को सभ्यता ज्ञान विज्ञान सिखाया है एवं आज हमें अपने मूल्यों को नहीं भूलना चाहिए। श्रीमती सोनल बगड़िया ने कहा कि महाविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाता है। डॉ एम एन सिंह सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा आपसी एकता एवं अपने कर्तव्यों के पालन से ही हो सकती है। इस कार्यक्रम के दौरान सत्र 2022-24 के छात्रों को सिलेबस एवं आई कार्ड देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन छात्र अध्यापिका मीनू कुमारी और मेघा द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य डॉक्टर अनिल प्रसाद कुशवाहा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राध्यापिका वंदना चौरसिया, बीना झा रजनी कुमारी, माधुरी कुमारी ,सरिता कुमारी, प्राध्यापक अरगो चटर्जी, अरविंद कुमार ,अशोक पटेल ,योगेश्वर उपाध्याय आनंद पांडे अरनव सामंता, अमित कुमार पंकज गुच्छैत आदि के साथ प्रशिक्षु विक्रम निखिल निकेत आशमी तेजस्वी अमृता प्रगति नूतन नमिता दिया अजीत,सनोदी, बुल्ली रानी ,पुष्पा, बसंती आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।