गिरिडीह झारखण्ड राँची शिक्षा

रांची में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुई स्कॉलर बीएड कॉलेज गिरिडीह की टीम

Share This News

नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा 8 और 9 दिसम्बर को रांची विश्वविद्यालय के आर्य भट्ट सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव-2023 के उद्घाटन समारोह में स्कॉलर बीएड कॉलेज, गिरिडीह के कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण के साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने नृत्य की समाप्ति पर खड़े होकर अभिनंदन किया।

इस दौरान राज्यपाल ने स्कॉलर बीएड के सभी प्रतिभागियों को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मेमेंटो देकर सम्मानित किया। समारोह में युवा निदेशक, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति और गवर्नर हाउस के पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे, सभी स्कॉलर बीएड कॉलेज के अभूतपूर्व प्रदर्शन की सराहना की।

ज्ञात हो कि 8 एवं 9 दिसंबर को नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव में स्कॉलर बीएड कॉलेज के ये प्रतिभागी 27 सितंबर 23 को ज़िला स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त कर गिरिडीह ज़िला से चयनित हो गिरिडीह ज़िला का प्रतिनिद्धित्व कर रहे थे। इस प्रस्तुति को प्राचार्य डॉ शालिनी खोवला के दिशानिर्देशन में कोरियोग्राफ़र अजीत कुमार के सहयोग एवं प्रशिक्षुओं की कड़ी मेहनत व लगन से ही सफल किया जा सका।

गिरिडीह ज़िला का प्रतिनिधित्व करने वाली ये टीम शिवानी बख्शी एंड ग्रुप थी जिसमें स्कॉलर बीएड महाविद्यालय के दस प्रतिभागी शिवानी बक्शी, ,बरनजीत कौर, सोनाली मुर्मू , सुनंदिनी कुमारी, प्रियंका मुर्मू, दीपाली हंसदा, अंजू रानी, सुशीला हेंब्रम, सोनाली कुमारी एवं सहेज कौर शामिल थी।

कविता लेखन में स्कॉलर बीएड कॉलेज के दीपक राणा ने गिरिडीह ज़िला का प्रतिनिधित्व किया।