गिरिडीह झारखण्ड

फाईनेंस कर्मी बनकर वाहन का पीछा करने वाले युवक टावर चौक में बाईक छोड़कर हुए फरार

Share This News

गिरिडीह शहरी क्षेत्र के टावर चौक में सोमवार की दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब एक कार सवार परिवार के सदस्य ने अचानक अपनी वाहन को बीच सड़क पर रोककर कुछ युवकों को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ टावर चौक में जमा हो गयी।

इस बीच कार सवार परिवार के सदस्यों ने गिरिडीह नगर थाना पुलिस को घटना की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और बाइक को जब्त कर थाना ले आयी। दरअसल पूरा मामला यह है कि बिहार के बख्तियारपुर से एक परिवार के सदस्य पूजा करने के लिए अपनी चार पहिया वाहन से देवघर गये हुए थे।

देवघर में पूजा-अर्चना करने के बाद परिवार के सदस्य रजरप्पा पूजा के लिए जा रहें थे। लेकिन जैसे ही इनकी गाङी बेंगाबाद के टोल टैक्स से आगे बढी तो पीछे से एक अपाची बाईक पर सवार दो युवक उनकी गाङी का पीछा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद कार चालक ने कार को तेजी से भगना शुरू कर दिया। इसी बीच बाईक सवार दोनों युवक भी अपनी बाईक को काफी तेजी से चलाते हुए कार का पीछा करना शुरू कर दिया। जैसे ही कार चालक शहर के टावर चौक के समीप पहुंचा तो बाईक सवार दो युवक ने उनकी गाड़ी को रोक दिया और खुद को फाईनेंस कंपनी का कर्मी बताते हुए कहना लगा कि आपकी गाड़ी की किस्त बकाया है, गाड़ी को छोड़ दो।

इतना कहने पर कार चालक रवि ने दोनों युवकों से पुछा कि आप किस फाईनेंस कंपनी के कर्मी है और कितना रकम बकाया है ये बताओ तो दोनों युवक अपनी बाईक को टावर चौक के समीप खड़ा कर भागने लगे। जिसके बाद कार चालक ने काफी दूर तक दोनों युवकों का पीछा भी किया, लेकिन दोनों युवक भाग निकले। जिसके बाद कार चालक ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद नगर थाना पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और कार को जब्त कर थाना ले गयी।