Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह: ईसा मसीह जन्म के पूर्व संध्या पर सीएनआई पचम्बा में ईसाई धर्मावलंबियों ने किया चर्च आराधना।

Share This News

ईसा मसीह के जन्म दिवस आगमन को लेकर मसीही समुदाय के लोगों ने स्टीवेंसन मेमोरियल चर्च पचम्बा में संध्या आराधना किया।
चर्च का संचालन रेव्ह सन्नी दास एवं पूर्व रेव्ह एफ टी हंसदा ने संयुक्त रूप से किया।

समुदाय को संदेश देते हुए रेव्ह सन्नी दास ने कहा कि मसीह यीशु का जन्म हम सभी को उधार देने के लिए हुआ है। बाइबल में लिखा है कि जो कोई उस पर विश्वास करेगा वह कभी नाश ना होगा परंतु अनंत जीवन पाएगा। यीशु मसीह का जन्म गौशाला के चरणी में हुआ था और लोगों के लिए उन्होंने उद्धार का मार्ग खोला। हम सभी को एक दूसरे से प्रेम करना सिखाया और सबसे बड़ी बात जो उन्होंने सिखाए वह है अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम करना और पापियों को क्षमा करना।

इस मौके पर देश विदेश से लोग शामिल होने पहुंचे कुछ लोगों से जब हमारे संवाददाता ने इस विषय में जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि वे लोग अमेरिका और इलाहाबाद से, तथा कुछ लोगों ने रांची, दुमका, देवघर, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग आदि जगहों से आकर त्योहार को मना रहे हैं।
चर्च आराधना के बाद कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच सांता क्लॉस के द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। और लोगों ने क्रिसमस केक खिलाकर एक दूसरे को बधाई दिया। और यूएस से आए रोहित सरकार ने अपनी गवाही मंडली के बीच में दिया।

झरना दीपावली की अगुवाई में संडे स्कूल के बच्चों ने धार्मिक गीत गाकर एवं एलेक्स राॅयल, वचन प्रीत, डायना, अनामिका आदि बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया।
बताते चले कि यह स्टीवेंसन मेमोरियल चर्च पचम्बा की स्थापना सन् 1889 ई में हुआ था। इस चर्च में लगभग 400 परिवार के लोग आराधना करने आते हैं।
इस बीच दूर दराज से आए युवतियों और महिलाओं में सेल्फी का आनंद लेते देखा गया।
उक्त अवसर पर रंजना जेकब, विलियम जेकब, दीपक वेसली, संदीप वेसली, आराधना, सतीश केशप, मनोज दास, अजय रुबेन, जाॅय हेम्बरम, प्रतुल चौधरी, सुभाष मंडल, जॉय केशप, अजय मरांडी, राजन मंडल, जोना मरांडी, आदि शामिल थे।

Exit mobile version