Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में धूम धाम से मनाया गया क्रिसमस का त्योहार, गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन

Share This News

मसीही समुदाय का विशेष पर्व क्रिसमस गिरीडीह में भी खूब धूम धाम से मनाया गया. इस अवसर पर गिरीडीह के विभिन्न गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. प्रार्थना सभा में काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोगों के अलावे अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर ईसाई धर्मावलंबियों ने खूब हर्षोल्लास के साथ प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को मनाया और एक दूसरे को केक खिलाकर क्रिसमस की बधाइयां दीं.

क्रिसमस के अवसर पर सीएनआई चर्च पचम्बा, स्टीवेंसन चर्च पचम्बा, कृष्ट राजा चर्च मोहनपुर, ब्राइड चर्च पचम्बा, पीएच चर्च बरगंडा, पी चारकग कोलड़िहा समेत अन्य स्थानों पर इसाई समुदाय के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. क्रिसमस के अवसर पर गिरीडीह के अलावे अन्य स्थानों रांची, रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग, देवघर, प्रयागराज, मुंगेर, कटिहार और टाटा सहित जगहों से आकर ईसाई समुदाय के लोगों ने आराधना और में संगीत प्रस्तुत किया. वहीं स्कूली बच्चों एवं युवक युवतियों की मंडली द्वारा नृत्य संगीत प्रस्तुत किया गया.

मौके गिरजाघरों के पास्टर सन्नी दास, एफटी हांसदा, जोकिम जैकब, अशोक पीटर, सुबोध मसीह, डीडी सुब्बा ने प्रभु यीशु की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपनी बातें रखी. इस दौरान प्रभु यीशु के जन्मदिन को मानव प्रेम दिवस के प्रतीक के रूप में बताया गया. मौके पर जॉय हेम्ब्रम, जोनाथन पीटर, विलियम जैकब, रंजना जैकब, मनोज रेजीनल्ड दास, संचिता मरांडी, मनोज लाल, अजय रुबेन, प्रतुल चौधरी, कानन किस्कू समेत काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version