गिरिडीह झारखण्ड राजनीति

भाकपा माले की 13वें जिला सम्मेलन को लेकर प्रतिनिधियों का हुआ चयन

Share This News

भाकपा माले के 13 वें जिला सम्मेलन के लिए रविवार को शहरी क्षेत्र के आजाद नगर में गिरीडीह और डुमरी विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधियों का चयन किया गया. माले के राज्य कमिटी सदस्य संदीप जायसवाल और माले नेता शंकर पांडेय की मौजूदगी में प्रतिनिधियों का चयन किया गया.

मौके पर माले नेताओं ने कहा कि 17-18 फरवरी को भाकपा माले का दो दिवसीय जिला सम्मेलन जमुआ के मिर्जागंज में आहूत है. सम्मेलन की तैयारी पूरे जिले में चल रही है. इसी क्रम में बेंगाबाद प्रखंड के प्रतिनिधियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया. उन्होंने चुने गए प्रतिनिधियों को बधाई दी और सम्मेलन की तैयारियों में जोरदार तरीके से लग जाने की अपील की.

बैठक में माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरीडीह विधानसभा में चार बार लाल झंडा रहा है. आने वाले समय में भी लाल झंडा का समय आएगा. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में प्रदूषण के खिलाफ आवाज़ बुलंद किया जाएगा. जिस तरह उसरी बचाओ अभियान को जीत मिली है प्रदूषण के मुद्दे पर भी जीत मिलेगी.

मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा के नेतृत्व में काफी संख्या में लोगों ने लाल झंडा का दामन थामा. मौके पर भाकपा माले के सर्वेक्षक संदीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा सरकार भारत के पुराने धरोहर को बेच रही है. युवाओं को बेरोजगार कर रही है.

उन्होंने आने वाले 2024 के चुनाव में भाजपा को जवाब देने के लिए युवा तैयार रहने की अपील की. मौके पर सनातन साहू, सोनू रवानी, राजू सिंह, मुन्ना साव,मो मज़बूल, संजय यादव, पंकज राणा, कमलेश यादव, राजेश यादव, रौशन गुप्ता, नीरज सिन्हा, मो प्यारे, अंतु दास, मो सिकंदर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.