दुखिया महादेव मंदिर में रहने वाले एक साधु पर 4 अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा हमलाकर उन्हें घायल कर दिया गया है। घटना की सूचना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी शिवपूजन गोस्वामी मौके पर पहुंचे और सूचना बजरंग दल जिला संयोजक रितेश पांडेय को दी जिसके बाद घायल संत सुरेश दास को इलाज के लिए गिरीडीह सदर अस्पताल लेकर आये और अन्य बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से संत का इलाज करवाया।
इस दौरान संत श्री सुरेश दास ने बताया कि वो दुखिया महादेव में एक कुटिया में रहते हैं एवं कल रात्रि को पानी लेने हेतु बाहर निकले जहां पे 4 अज्ञात लोग खड़े थे। उनकी बदतमीजी शुरू करने के कारण वो वापस अपने कुटिया में चले गए। वापस से वो लोग बांस लेकर कुटिया में आये एवं इनपे हमला कर दिया जिससे इनकी आंखों एवं छाती के पास चोट लगी एवं ये बेहोश हो गए। होश में आने पर वे लोग जा चुके थे।
मौके पे बजरंग दल के जिला संयोजक रितेश पांडेय, मठ मंदिर प्रमुख रविशंकर पांडेय, सेवा प्रमुख सुरेश रजक, नगर सह संयोजक गौरव कुमार अंशु, पंकज कंधवे, पिंटू जी आदि बजरंगी मौजूद थे।