लायंस क्लब आफ गिरिडीह टाउन के तत्वावधान में लायंस क्लब ऑफ जागृति के सहयोग से छोटी सी मुस्कान कार्यक्रम के तहत केंद्रीय कारा गिरिडीह में जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया की उपस्थिति में 900 बंदियों के बीच वाटर बोतल और अल्पाहार का वितरण किया गया.
कार्यक्रम के तहत कल्ब द्वारा जेल परिसर स्थित पुस्तकालय में कबीर ज्ञान मंदिर से प्रकाशित लगभग 80 पुस्तकें भेंट स्वरूप दिया गया. ताकि वहाँ पर रहने वाले बंदी अपना ख़ाली समय का उपयोग प्रेरणायुक्त पुस्तकों को पढ़कर अपने जीवन में सुधार कर सकें.
मौके पर क्लब की महिला सदस्यों ने महिला बंदीयो को रोज़मर्रा के उपयोग में आने वाले सौंदर्य प्रसाधन के किट, वाटर बोतल, सेनेटरी पेड, तौलिया और अल्पाहार का वितरण किया. इस क्रम में महिला बंदीयों के साथ रहने वाले छोटे बच्चों को खिलौना और डायपर भी दिया गया.
कार्यक्रम के दौरान क्लब के निदेशक लायन अमरजीत सिंह सालूजा, अध्यक्ष लायन ध्रुव सोंधालिया, जागृति का अध्यक्षा लायन सरिता बर्नवाल ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर कबीर ज्ञान मंदिर के ट्रस्टी अरुण माथुर ने बंदियों को सत्संग का सहारा लेते हुए आत्मंथन करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि जेल से निकलते वक़्त सभी बुराइयों को इसी जेल परिसर में छोड़कर निकलें और समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का प्रयास करें ताकि अपना और अपने परिवार का भविष्य सुधार सकें. मौके पर जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बंदियों में एक सकारात्मक बदलाव का परिणाम देखने को मिलता है. उन्होंने जेल परिसर में स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी.
कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव अनिल अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष साहिल कुमार का विशेष योगदान रहा. साथ ही साथ ललित अग्रवाल, लायन निर्मल सलामपुरिया, लायन अशोक बगड़िया, लायन दिनेश खेतान, लायन आनंद कुमार, लायन रतन गुप्ता, लायन संजय भुदोलिया, लायन अमित जालान, लायन राहुल केड़िया, लायन अमित अग्रवाल, लायन गोपाल बगड़िया, लायन बिभा सन्थोलिया, लायन मीना गुप्ता मिक्कू अग्रवाल वग़ैरह उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.