आज दिनांक 01/02/2023 को सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह में बी.एड. के नए सत्र 2022-24 का स्वागत समारोह सह महाविद्यालय वार्षिक पत्रिका विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर संस्थान के निदेशक सह चेयरमैन संजय कुमार सिंह उप निदेशक आकाश परमहंस तथा आर.के.भी. कालेज, बगोदर डी.एल.एड. एच.ओ.डी प्रो. जगदीश मेहता और समन्वयक प्रभास रंजन, प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार एवं सुभाष पब्लिक स्कूल की प्राचार्या मौसमी भद्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
आकाश परमहंस सिंह ने कहा कि नये सत्र के प्रशिक्षुओं का सुभाष परिवार में स्वागत है उन्होंने कहा कि प्रशिक्षुओं में छिपी प्रतिभा का निखार इस महाविद्यालय में पूर्ण रूप से किया जाता है जिसकी छवि महाविद्यालय पत्रिका ‘अंकुर ‘ से परिलक्षित होगा। आर.के.भी.कालेज बगोदर डी.एल.एड. के एच.ओ.डी. जगदीश सर ने कहा कि शिक्षा ही लोगों को महान बनाती है और सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय अपने आप में अनोखा है, आप सभी इसका लाभ ले और एक योग्य शिक्षक बने। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अनुज कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति में शिक्षक प्रशिक्षण एक बड़ी चुनौती है। जिसका सामना बी.एड. सत्र 2022-24 को करना होगा। जहां सहयोगी के रुप में प्रबंधन, शिक्षक,अभिभावक,राज्य एवं केंद्र सरकार का विशेष महत्व रहेगा। उप निदेशक आकाश परमहंस सिंह ने कहा कि आज स्वागत समारोह में महाविद्यालय पत्रिका का विमोचन किया जाना प्रशिक्षुओं के लिए शुभ संकेत दे रहा है। इस अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सत्र 2021-23 के प्रशिक्षुओं ने गीत, संगीत,नाटक द्वारा सबों का मन मोह लिया।
स्वागत भाषण डॉ. शमा परवीण के द्वारा एवं मंच का संचालन अनुराग गोस्वामी एवं आकांक्षा दीप द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. कौशल राज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो. संजीव कुमार सिंह, प्रो. राज किशोर प्रसाद, प्रो. ओमप्रकाश कुमार राय, प्रो. पोरस कुमार, प्रो. संदीप चौधरी, प्रो. सोमा सूत्रधार, प्रो. धर्मेंद्र मंडल, राजेश, अंजली गुप्ता, शुभम, राखी कुमारी, उदय आदि का सराहनीय योगदान रहा।