गिरिडीह झारखण्ड

रंजीत राय बने विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के सिंडिकेट मेम्बर, राज्यपाल ने किया नियुक्त

Share This News

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता रंजीत कुमार राय को राज्यपाल द्वारा विनोबा भावे यूनिवर्सिटी हज़ारीबाग़ का सिंडिकेट मेंबर नियुक्त किया गया है.

रंजीत राय को यूनिवर्सिटी का सिंडिकेट मेंबर बनाये जाने पर काफी संख्या में लोगों ने बधाइयां दी है. बताया गया कि रंजीत कुमार राय पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रह चुके हैं.

उन्होंने संगठन से जुड़ कर छात्र हित एवं विद्यालय, महाविद्यालय समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई कार्य किया है. महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा एवं छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधा, पठन पाठन की उत्तम व्यवस्था समेत छात्र हित के कार्यों ने उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

भविष्य में भी उनके द्वारा शिक्षा जगत में बेहतर कार्य करने की उम्मीद जताई जा रही है. उनके शुभचिंतकों ने रंजीत राय आगे भी छात्र छात्राओं की समस्याओं के निदान और सुविधाओं की दिशा में बेहतर कार्य करने की उम्मीद जताई है. यूनिवर्सिटी का सिंडिकेट मेंबर बनाये जाने पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, कर्मचारी समेत अन्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है.

बधाई देने वालों में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू, पिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शाशंग राज, राजेश साह, पंकज मेहता, अभिषेक खवाड़े, अवधेश ठाकुर, रंजीत राय, मिथुन चंद्रवंशी, संदीप देव, कुमार सौरभ, भोला राम, उज्जवल तिवारी, राजेश ठाकुर आदि शामिल हैं.