Site icon GIRIDIH UPDATES

धारा 370 फ़िल्म देखने पहुंची मां ज्ञान, कहा कश्मीर भारत का है मुकुट

Share This News

गिरीडीह। रविवार को शहर के कबीर ज्ञान मंदिर से कार्यकर्ताओं के साथ मां ज्ञान धारा 370 फ़िल्म देखने स्वर्ण चित्र मंदिर पहुंची. मां ज्ञान के साथ काफी संख्या में लोगों ने फ़िल्म देखी.

इस दौरान सिनेमा हॉल दर्शकों की भीड़ से खचाखच भरा रहा. दर्शकों ने खूब उमंग और उत्साह के साथ धारा 370 फ़िल्म को देखा और फ़िल्म के निर्माता को साधुवाद दिया. मौके पर मीडिया से बात करते हुए मां ज्ञान ने कहा कि भारत 1947 को आज़ाद हुआ था लेकिन कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद देश वासियों को पूर्ण आज़ादी मिली.

कश्मीर भारत देश का मुकुट है और अखंड भारत का हिस्सा है. कश्मीर से धारा 370 का हटना देश वासियों के लिए खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद से आज तक भारत की राजनीतिक पार्टियों ने कश्मीर से धारा 370 के मामले को कभी गंभीरता से नहीं लिया.

राजनीतिक दलों ने इसे सिर्फ राजनीतिक मुद्दा बना कर रखा. इस दिशा में राजनीतिक पार्टियों ने ईमानदारी से प्रयास नहीं किया. कहा कि जब कश्मीर से धारा 370 हटाने की प्रबल इक्षा लेकर इसकी शुरुआत की गई तो सफलता मिली. इस काम में देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अहम भूमिका निभाई है.

मां ज्ञान ने कहा कि ऐसा नहीं है कि वह किसी एक राजनीतिक दल के समर्थन में हैं मगर जिनके द्वारा देश की अस्मिता और अखंडता की रक्षा की जाएगी उनका समर्थन किया जाना चाहिए. कहा जिसने देश की मुकुट को बचाया है उसका साथ देना देश के हर नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए. उन्होंने अपनी इक्षा जाहिर करते हुए कहा कि धारा 370 हटने के बाद देश में यूनिवर्सल सिविल कोड भी लागू होना चाहिए.

Exit mobile version