गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में झामुमो का स्थापना दिवस आज, सीएम चंपाई व कल्पना सोरेन भी रहेंगी मौजूद

Share This News

गिरिडीह झामुमो का 51वां स्थापना दिवस समारोह सोमवार को गिरिडीह के झंडा मैदान में मनाया जाएगा। समारोह को लेकर झंडा मैदान को भव्य तरीके से सजाया गया है। सभी प्रमुख मार्गों पर तोरण द्वार लगाए गए हैं। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन मौजूद रहेंगी।

कल्पना पहली बार राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं। समारोह में पथ निर्माण, भवन निर्माण एवं जल संसाधन मंत्री बसंत सोरेन, पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री हफीजुल हसन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाुकर, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री बेबी देवी,

गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, सरफराज अहमद समेत कई विधायक व नेता मौजूद रहेंगे। दोपहर 12.00 बजे गिरिडीह पहुंचेंगे सीएम : जिला प्रशासन के अनुसार, दोपहर 12.00 बजे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बोड़ो हवाई अड्डा पहुंचेंगे ।

वे 12.15 बजे योगीटांड़ पहुचेंगे और डेयरी प्लांट का शिलान्यास करेंगे। 12.40 बजे गिरिडीह नगर भवन पहुंचेंगे। दोपहर 1.50 बजे योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन करेंगे। 2.00 बजे यहां से कार्यक्रम का समापन कर परिसदन भवन के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 3.00 बजे झंडा मैदान में झामुमो स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे।