गिरिडीह। शहर के अग्निशमन कार्यालय परिसर में बुधवार को हुई चाकूबाजी की घटना के प्राथमिकी अभियुक्त प्रदीप उरांव को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया.
आरोपी ने विरुद्ध चाकूबाजी की घटना में घायल सब ऑफिसर रवि रंजन सिंह की शिकायत पर नगर थाना में कांड संख्या 57/24 के तहत केस दर्ज किया गया है.
गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर घटना स्थल पर से घटना में प्रयुक्त 12 इंच का धारदार चाकू जब्त किया गया है.
गिरफ्तार आरोपी अग्निशमन कार्यालय में अग्निक चालक के रूप में कार्यरत है. वह मूलतः लोहरदगा जिला के हिसरू का रहने वाला है.
चाकू बाज़ी की घटना में घायल सब ऑफिसर रवि रंजन सिंह का इलाज गिरीडीह सदर अस्पताल में चल रहा है.