गिरिडीह शहरी क्षेत्र के बरगंडा पुराना साई मंदिर के 28वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर आज मंदिर परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में साई भक्तों ने भंडारे का प्रसाद खाया। इस दौरान सुजीत निफुलम ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।
आज भव्य भंडारे के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा। मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय राजगढ़िया, अजय पांडेय, कृष्णा कुमार सिन्हा, दीपक कुमार, कर्नल रंजीत समेत कई लोगों का सहयोग रहा।