गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर समाहरणालय में लोक लोकसभा चुनाव संबंधी जानकारी दी। चुनाव की तैयारियों और सुरक्षा के इंतजाम से अवगत कराया। साथ ही जिलेभर में आदर्श आचार संहिता लागू होने की घोषणा की।
कहा कि चुनाव की मुकम्मल तैयारी हो चुकी है। भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण माहौल में सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा। एसपी दीपक शर्मा ने चुनाव में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया। मौके पर श्रीकांत यशवंत विस्पुते और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती भी मौजूद थे।
निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि 16 मार्च को निर्वाचन की घोषणा के साथ ही पूरे जिले में आचार संहिता लागू कर दी गई है। कोडरमा लोकसभा क्षेत्र और 31 गांडेय विधानसभा क्षेत्र का उप चुनाव पांचवें चरण में 20 मई और गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।
26 अप्रैल को कोडरमा के लिए गैजेटी नोटिफिकेशन की तारीख तय की गई। नामांकन की अंतिम तिथि है 3 मई को होगी। स्क्रूटनी ऑफ नोमिनेशन 04 मई, नाम वापसी 06 मई है।
गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 29 अप्रैल को गैजेटी नोटिफिकेशन की तारीख तय की गई। नामांकण की अंतिम तिथि दिनांक-06 मई निर्धारित की गई है, स्क्रूटनी ऑफ नोमिनेशन 07 मई, नाम वापसी 09 मई और मतदान 25 मई निर्धारित की गयी है। मतगणना 04 जून को होगा। चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति की तिथि जून है।