गिरिडीह झारखण्ड

औद्योगिक भ्रमण के दौरान नारायणी सेंटर पॉइंट मॉल स्तिथ लक्मे सैलून पहुंचे छात्र

Share This News

औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत एस एस के बी उच्च विद्यालय डुमरी में पढ़ाई कर रहे दसवीं क्लास के 55 विद्यार्थियों के द्वारा नारायणी सेंटर प्वाइंट माल स्थित लक्मे सेलून का भ्रमण किया गया। सभी छात्रों को लक्मे प्रबंधन के द्वारा सलून में अपना करियर बनाना के संबंध में सभी तरह की जानकारी उपलब्ध कराई गई है साथ ही साथ छात्रों को यह भी आश्वासन दिया गया कि कोई भी छात्र चाहे तो निःशुल्क ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है।

इस दौरान प्रबंधक अनिमेष कुमार एवं सह प्रबंधक अभिषेक कुमार के नेतृत्व में सैम प्रमाणिक, प्रदीप प्रमाणिक एवं शिल्पा भगत ने सभी छात्र छात्राओं को सेलून का कार्य कलापों के बारे मैं विस्तार से जानकारी दी। सभी छात्र छात्राओं ने लगभग तीन घंटे तक सैलून में रखकर अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त की। छात्रों के साथ साथ स्कूल प्रबंधन की तरफ़ से प्रिंसिपल पंकज प्रसाद सिंह, शिक्षक अन्नपूर्णा कुमारी, देवशरण मेहता, चंद्रदेव प्रसाद महतो, इंद्रा देवी उपस्थित थे।