Site icon GIRIDIH UPDATES

सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Share This News

गिरिडीह। शुक्रवार को सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के उपनिदेशक आकाश परमहंस ने कहा कि कोई भी प्रतिभा सम्मान की मोहताज नहीं होती है. सभी प्रशिक्षु अपने आप में विशिष्ट हैं.

प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा की समाज में विशिष्ट प्रतिभाओं को यथोचित सम्मान मिलना बहुत आवश्यक है. प्रतिभा को सम्मान मिलने से उत्कृष्टता हासिल करने की प्रेरणा मिलती है. प्रतिभा सम्मान समारोह में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. जिसमें प्रथम स्थान पर सनफ्लावर ग्रुप, द्वितीय स्थान मेरीगोल्ड ग्रुप और तृतीय स्थान के लिए लिली ग्रुप और लोटस ग्रुप को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

वहीं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिल्पा कुमारी, द्वितीय स्थान सुधीर कुमार वर्मा और तृतीय स्थान पाने वाली सोनी कुमारी को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित प्रशिक्षणार्थियों को भी मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया गया.

कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. कौशल राज ने किया. जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ ओम प्रकाश कुमार राय, डॉ शमा परवीन, पोरस कुमार, प्रो. बृजमोहन कुमार, प्रो.सोमा सूत्रधार, मिंकल,अदिति, पूजा, प्रियेश, उदय आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Exit mobile version